राजकोट, 25 अप्रैल (CRICKETNMORE)| चोटिल ड्वेन ब्रावो के स्थान पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के लिए गुजरात लायंस की टीम में भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान को शामिल किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि हैमस्ट्रींग इंजुरी के कारण ब्रावो इस साल आईपीएल में गुजरात के साथ एक भी मैच नहीं खेल पाए।
ब्रावो ने हैमस्ट्रींग इंजुरी से उबरने के लिए जनवरी में ऑपरेशन भी कराया था और रविवार को यह साफ हो सका कि उन्हें पूरी तरह फिट होने में तीन से चार सप्ताह का वक्त लग सकता है। जिसके बाद ब्रावो ने स्वदेश लौटने का फैसला किया।
इस कारण गुजरात ने इरफान के साथ करार किया है। आईपीएल के 10वें संस्करण के लिए हुई नीलामी में इरफान को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। उनकी आधार कीमत 50 लाख रुपये रखी गई थी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप