Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 10: आखिरकार इरफान पठान को इस टीम ने अपने साथ जोड़ा

राजकोट, 25 अप्रैल (CRICKETNMORE)| चोटिल ड्वेन ब्रावो के स्थान पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के लिए गुजरात लायंस की टीम में भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान को शामिल किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि हैमस्ट्रींग इंजुरी के

Advertisement
Irfan Pathan replaces Dwayne Bravo in Gujarat Lions squad
Irfan Pathan replaces Dwayne Bravo in Gujarat Lions squad ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 25, 2017 • 02:39 PM

राजकोट, 25 अप्रैल (CRICKETNMORE)| चोटिल ड्वेन ब्रावो के स्थान पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के लिए गुजरात लायंस की टीम में भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान को शामिल किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि हैमस्ट्रींग इंजुरी के कारण ब्रावो इस साल आईपीएल में गुजरात के साथ एक भी मैच नहीं खेल पाए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 25, 2017 • 02:39 PM

ब्रावो ने हैमस्ट्रींग इंजुरी से उबरने के लिए जनवरी में ऑपरेशन भी कराया था और रविवार को यह साफ हो सका कि उन्हें पूरी तरह फिट होने में तीन से चार सप्ताह का वक्त लग सकता है। जिसके बाद ब्रावो ने स्वदेश लौटने का फैसला किया।

Trending

इस कारण गुजरात ने इरफान के साथ करार किया है। आईपीएल के 10वें संस्करण के लिए हुई नीलामी में इरफान को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। उनकी आधार कीमत 50 लाख रुपये रखी गई थी।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

इरफान ने अपने ट्विटर पर गुजरात टीम की जर्सी पहने हुए एक फोटो भी साझा किया। इसके साथ एक संदेश में उन्होंने लिखा, "इस शानदार टीम का हिस्सा बनने का इंतजार है।"

आईपीएल के अब तक के संस्करणों में इरफान चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट जैसी टीमों के साथ खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक खेले गए 102 मैचों में कुल 80 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 120.57 की स्ट्राइक रेट से 1137 रन भी बनाए हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement