कोहली-सुदर्शन ओपन करेंगे लेकिन कप्तान कोई और... इरफान पठान ने चुनी IPL 2025 की अपनी बेस्ट XII
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने इस सीजन की बेस्ट 12 खिलाड़ियों की टीम चुनी है। इस टीम में उन्होंने RCB के तीन और उपविजेता पंजाब किंग्स के एक खिलाड़ी को जगह दी है।

IPL 2025 के खत्म होते ही पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने इस सीजन की बेस्ट 12 खिलाड़ियों की टीम चुनी है। इस टीम में उन्होंने RCB के तीन और उपविजेता पंजाब किंग्स के एक खिलाड़ी को जगह दी है। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि इसमें ओपनिंग की जिम्मेदारी विराट कोहली और साईं सुदर्शन को दी गई है, लेकिन कप्तानी किसी और खिलाड़ी को सौंपी गई है।
इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर IPL 2025 के सबसे बेहतरीन 12 खिलाड़ियों की टीम चुनी है, जिसमें उन्होंने प्रदर्शन के आधार पर बल्लेबाज़ों, ऑलराउंडर्स और गेंदबाज़ों को शामिल किया है। टीम की ओपनिंग जोड़ी में उन्होंने विराट कोहली और साई सुदर्शन को रखा है। कोहली ने 15 मैचों में 657 रन बनाए, वहीं सुदर्शन ने 759 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की।
नंबर 3 पर उन्होंने गुजरात टाइटंस के जोस बटलर को जगह दी, जिन्होंने राजस्थान छोड़ने के बाद इस सीजन GT के लिए 538 रन ठोके। इसके बाद इरफान ने श्रेयस अय्यर को बतोर कप्तान अपनी टीम में शामिल किया। श्रेयस ने इस सीजन शानदार बल्लेबाज़ी की और पंजाब को पहली बार IPL फाइनल तक पहुंचाया। बतौर कप्तान उनके संयम और रणनीति की काफी तारीफ हुई है। मिडल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और हेनरिक क्लासेन को चुना है। सूर्या ने पूरे लीग फेज में लगातार 25+ रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया, जो IPL और टी20 इतिहास में पहली बार हुआ।
क्लासेन ने 487 रन बनाए, वो भी 172 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से। डेथ ओवर्स के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ के तौर पर नामन धीर को शामिल किया गया, जिन्होंने आखिरी 4 ओवरों में 195 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे।
स्पिन डिपार्टमेंट में इरफान ने क्रुणाल पांड्या और नूर अहमद को तरजीह दी है। क्रुणाल ने फाइनल में 2/17 की परफॉर्मेंस दी और IPL इतिहास में दो फाइनल में मैन ऑफ द मैच बनने वाले पहले खिलाड़ी बने। वहीं नूर ने CSK के लिए 24 विकेट लेकर लाजवाब सीजन खेला।
तेज़ गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह, जोश हेज़लवुड और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया। प्रसिद्ध ने इस सीजन 15 मैचों में सबसे ज़्यादा 25 विकेट लिए, बुमराह हमेशा की तरह किफायती रहे, जबकि हेज़लवुड RCB के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने।
Also Read: LIVE Cricket Score
इरफान पठान की IPL 2025 की बेस्ट 12 टीम:
विराट कोहली, साईं सुदर्शन, जोस बटलर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नमन धीर, क्रुणाल पांड्या, नूर अहमद, जसप्रीत बुमराह, जोश हेज़लवुड और प्रसिद्ध कृष्ण।