टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 11वें मैच में मेजबान अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। सुपर ओवर तक गए इस मैच में अमेरिकी टीम ने बाज़ी मारी और एक बड़े उलटफेर को अंज़ाम दे दिया। इस मैच के दौरान पाकिस्तान के हेड कोच गैरी कर्स्टन के भी होश उड़े-उड़े दिखे।
इस समय एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान और संजय मांजरेकर लाइव टीवी पर कर्स्टन को रोस्ट कर रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में मांजरेकर कहते हैं, 'इतनी उम्र के वो लगते नहीं लेकिन अगर पाकिस्तानी टीम के साथ वो एक-दो साल और रहे तो....'
वहीं, इरफान पठाने भी कहा कि अगर ये पाकिस्तानी टीम के साथ रहे तो पता चल जाएगा कि भारतीय टीम को कोचिंग देने में और पाकिस्तान टीम को कोचिंग देने में जमीन आसमान का अंतर है। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं। वहीं, इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान और अमेरिका ने मैच में 159 का स्कोर बनाया और मैच टाई हो गया। पाकिस्तान की तरफ से आखिरी ओवर करने हारिस रऊफ आये और USA को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे लेकिन वो 14 रन ही बना पाए और मैच टाई हो गया।
Show me better roasting than this , i will wait #PakvsUSA https://t.co/bkUzOIAqE9
— Paapi Gudiya (@epic_meme00) June 6, 2024