Advertisement
Advertisement
Advertisement

'शार्दुल ठाकुर से ज्यादा उम्मीदें न लगाएं'

टीम इंडिया को मिली इस जीत में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने महत्वपूर्ण योगदान निभाया। ठाकुर ने बल्ले और गेंद दोनों से ही अपनी छाप छोड़ने में कामयाबा पाई थी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma September 08, 2021 • 18:21 PM
Cricket Image for Irfan Pathan Says India Should Manage Shardul Thakur Smartly
Cricket Image for Irfan Pathan Says India Should Manage Shardul Thakur Smartly (Image Source: Google)
Advertisement

भारत ने द ओवल के मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 157 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया को मिली इस जीत में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने महत्वपूर्ण योगदान निभाया। ठाकुर ने बल्ले और गेंद दोनों से ही अपनी छाप छोड़ने में कामयाबा पाई थी।

इरफान पठान ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान शार्दुल ठाकुर पर बोलते हुए कहा, 'हमें उसे अच्छी तरह से मैनेज करने के लिए काफी स्मार्ट होना होगा। इससे मेरा मतलब है कि हम उन्हें नंबर 8 से नंबर 7 पर प्रमोट करके उन पर अतिरिक्त दबाव नहीं डाल सकते हैं। अभी, उन्होंने एक अच्छे, निचले क्रम के बल्लेबाज होने के संकेत दिखाए हैं। वह उच्चतम स्तर पर एक बहुत, बहुत अच्छे नंबर 8 के बल्लेबाज हैं।'

Trending


इरफान पठान ने आगे कहा, 'आधुनिक क्रिकेट में, यह सिर्फ नंबर 7 के बारे में नहीं है। आपको एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो अच्छी बल्लेबाजी करे, साथ ही नंबर 8 पर आपको मैच जितवा सके। शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी अगर आपके पास होंगे तब नंबर 7 पर आपको टॉप क्वलिटी वाले ऑलराउंडर की आवश्यकता नहीं होगी।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इरफान पठान ने कहा, 'शार्दुल ठाकुर को नंबर 8 की पोजिशन में ही सेट होने दें। जब वह और बेहतर हो जाएं, तब उनपर दबाव डालें। जब तक वह नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार ना हों तब तक उनसे ज्यादा उम्मीदें न लगाएं। आपको इसके बारे में सतर्क रहना होगा। अब तक, चीजों को वैसे ही रहने दें और उन्हें नंबर 8 पर और मैच दें। उसे एक क्रिकेटर के रूप में विकसित होने दें।'


Cricket Scorecard

Advertisement