Irfan Pathan Lanka Premier League (Image Credit: Twitter)
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और फिलहाल आईपीएल की कमेंट्री बॉक्स में अपनी सेवाएं दे रहे इरफान पठान एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर अपनी जबरदस्त गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।
पठान श्रीलंका के पहले घरेलू टी-20 ली 'Lanka Premiere League' में खेलते हुए नजर आएंगे। पठान ने इस लीग की टीम कैंडी टस्कर्स के साथ करार किया है। 'ईएसपीएन क्रिकइंफो' से बातचीत करते हुए इसकी पुष्टि खुद इरफान और कैंडी टस्कर्स के कोच हसन तिलकरत्ने ने खुद की है।
पठान के अलावा इस टीम में यूनिवर्स गेल क्रिस गेल, ल्याम प्लंकेट, वहाब रियाज और कुशल परेरा जैसे बड़े खिलाड़ियों के अलावा और भी कई खिलाड़ी है।