इरफान पठान (Irfan Pathan) एक ऐसा नाम जिसने अपने शानदार खेल के दमपर बेहद ही कम समय में लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई थी। इरफान पठान ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के दमपर टीम इंडिया को ढेर सारे मैच जितवाए। इरफान पठान को अपने करियर के शुरुआती दिनों में बेहद संघर्ष का सामना करना पड़ा था। वहीं एक बार तो मैच खेलकर लौटने के बाद बस में उनकी जमकर पिटाई तक हो गई थी। इरफान पठान ने खुद इस किस्से को शेयर किया है।
स्टार स्पोर्ट्स के शो पर मध्यप्रदेश के भिंड से जुड़े इस किस्से को शेयर करते हुए इरफान पठान ने कहा, 'मैं क्रिकेट मैच खेलने के लिए मध्यप्रदेश में एक जगह है भिंड वहा गया हुआ था। मैच खत्म होने के बाद मैं बस से लौट रहा था। बस की सीट में पीछे टेक लगाने के लिए कुछ नहीं था भीड़ भी काफी थी इसलिए बहुत संभलकर बैठना पड़ रहा था।
यह भी पढ़ें: एक वेटर ने सुधारी थी सचिन तेंदुलकर की बैटिंग
