Advertisement

'तुम विश्व के पहले इंसान हो जिसने मुझे ये बात बताई', एक वेटर ने सुधारी थी सचिन तेंदुलकर की बैटिंग

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बैटिंग में सुधार एक वेटर की वजह से हुआ था। वेटर ने सचिन को जो बात बताई वो विश्व में किसी भी इंसान ने उनसे नहीं कही थी।

Advertisement
Cricket Image for sachin tendulkar improve his batting technique with the help of waiter advice
Cricket Image for sachin tendulkar improve his batting technique with the help of waiter advice (waiter help sachin tendulkar)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jun 18, 2022 • 04:11 PM

महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) क्रिकेट के इतिहास के ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम इस खेल के ज्यादातर रिकॉर्ड दर्ज हैं। वनडे क्रिकेट में 18426 और टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन बनाने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज को जब फैंस मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए देखते थे तो गजब की राहत मिलती थी। बच्चे, बड़े, बूढ़े हर कोई सचिन की बल्लेबाजी का दीवाना था और उनकी बैटिंग को बड़े ध्यान से देखता था। ब्रेट ली, शेन वॉर्न, शोएब अख्तर जैसे गेंदबाजों की खटिया खड़ी करने वाले तेंदुलकर की बैटिंग में सुधार एक वेटर ने करवाया था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
June 18, 2022 • 04:11 PM

ये किस्सा पुराना और बिल्कुल सच है जिसका जिक्र खुद सचिन तेंदुलकर ने किया था। करीब 20 साल पहले चैन्नई में टेस्ट मैच खेलने के लिए सचिन ताज कोरोमंडल होटल में ठहरे हुए थे। इस दौरान उनके जबरे फैन गुरु प्रसाद नाम का वेटर उनके कमरे में आया और उनकी बैटिंग से जुड़ी कमी बताई।

Trending

सचिन ने उस किस्से को याद करते हुए कहा, 'चैन्नई में मैं एक होटल में ठहरा हुआ था मैंने कॉफी मंगवाई। वेटर मेरे कमरे में आया और उसने मुझसे कहा कि वो मुझसे क्रिकेट के बारे में कुछ डिस्कस करना चाहता है। उसने मुझसे पूछा कि क्या ये ठीक रहेगा। मैंने उससे कहा हां आप बोलो क्या बोलना है।

सचिन ने आगे कहा, 'उसने मुझसे कहा जब भी आप आर्म गार्ड पहनते हैं, तो आपके बैट का स्विंग बदल जाता है। मुझे याद है इस बारे में विश्व में मैंने किसी से भी बात नहीं की थी। वेटर ने मुझसे कहा कि वो मेरा बहुत बड़ा फैन है और मेरी बैटिंग को कई बार रिवाइंड करके देखता है। यही वजह है उसने इसे नोटिस किया कि आर्म गॉर्ड पहनते वक्त मेरे बैट का स्विंग बदल जाता था।'

यह भी पढ़ें: कद में छोटे 5 क्रिकेटर्स, जिन्होंने दुनिया को बताया लम्बाई नहीं काबिलियत मायने रखती है

सचिन ने वेटर के कहने पर दूर की अपनी कमी
सचिन ने कहा, 'मैंने उससे कहा कि विश्व में तुम पहले ऐसे इंसान हो जिसने इस खामी को देखा है। इस घटना के बाद जब मैं मैदान से अपने कमरे में गया तब मैंने अपने एल्बो गार्ड को रिडिजाइन किया। वो पहला इंसान था जिसने इसे नोटिस किया था।'

Advertisement

Advertisement