इरफान पठान ()
25 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भले ही इरफान पठान की वापसी भारतीय क्रिकेट टीम में मुश्किल लग रही है लेकिन इऱफान पठान घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस कर अपनी उम्मीद को फिर से जिंदा करने में पीछे नहीं रह रहे हैं।
हालांकि भारतीय टीम में वापसी मुश्किल है लेकिन साल 2018 में आईपीएल खेला जाना है ऐसे में इरफान पठान ने बड़ौदा में चल रहे किरण मोरे टी20 टूर्नामेंट में कमाल की परफॉर्मेंस कर आईपीएल फ्रेंचाइजों को अपने नाम की ओर ध्यान दिलवाने में सफल रहे हैं।
बड़ौदा में चल रहे किरण मोरे टी20 टूर्नामेंट में इरफान पठान ने ऑल राउंड परफॉर्मेंस दिखाते हुए पहले तो बल्लेबाजी के दौरान केवल 7 गेंद पर 25 रन ठोकर धमाल मचा दिया फिर 20 ओवर वाले मैच में 4 ओवर में केवल 21 रन देकर 4 विकेट निकाले।