Advertisement

इरफान पठान का जबरदस्त ऑलराउंड परफॉर्मेंस, आईपीएल 2018 के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की

25 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भले ही इरफान पठान की वापसी भारतीय क्रिकेट टीम में मुश्किल लग रही है लेकिन इऱफान पठान घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस कर अपनी उम्मीद को फिर से जिंदा करने में पीछे नहीं रह रहे हैं।

Advertisement
इरफान पठान
इरफान पठान ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 25, 2017 • 08:29 PM

25 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भले ही इरफान पठान की वापसी भारतीय क्रिकेट टीम में मुश्किल लग रही है लेकिन इऱफान पठान घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस कर अपनी उम्मीद को फिर से जिंदा करने में पीछे नहीं रह रहे हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 25, 2017 • 08:29 PM

हालांकि भारतीय टीम में वापसी मुश्किल है लेकिन साल 2018 में आईपीएल खेला जाना है ऐसे में इरफान पठान ने बड़ौदा में चल रहे किरण मोरे टी20 टूर्नामेंट में कमाल की परफॉर्मेंस कर आईपीएल फ्रेंचाइजों को अपने नाम की ओर ध्यान दिलवाने में सफल रहे हैं।

Trending

बड़ौदा में चल रहे किरण मोरे टी20 टूर्नामेंट में इरफान पठान ने ऑल राउंड परफॉर्मेंस दिखाते हुए पहले तो बल्लेबाजी के दौरान केवल 7 गेंद पर 25 रन ठोकर धमाल मचा दिया फिर 20 ओवर वाले मैच में 4 ओवर में केवल 21 रन देकर 4 विकेट निकाले।

गौरतलब है कि इरफान पठान का परफॉर्मेंस साल 2016 के आईपीएल में भी कोई खास नहीं रहा था। ऐसे में आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले इऱफान पठान ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर आईपीएल 2018 के टीम फ्रेंचाइजों को उनके बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है.

आईपीएल में इरफान पठान ने 103 मैच में 1139 रन और 80 विकेट चटकाए हैं। उम्मीद है कि साल 2018 में इरफान पठान किसी टीम के लिए जरूर खेलेगें।

Advertisement

Advertisement