भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में रवींद्र जडेजा का नाम ना देखकर फैन्स हैरान रह गए। आखिर क्या वजह रही कि इतने अनुभवी और शानदार फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर को बाहर किया गया। चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने इस पर बड़ा बयान दिया है और इसके पीछे अहम वजह बताई है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार, 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया। इस दौरान सबसे बड़ा चर्चा का विषय बना रवींद्र जडेजा का वनडे टीम से बाहर होना। 36 साल के इस अनुभवी ऑलराउंडर का नाम स्क्वॉड में नहीं देखकर फैन्स हैरान रह गए।
टीम के चयन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने इस फैसले पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि टीम में फिलहाल सिर्फ एक लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर को जगह दी जा सकती थी, और अक्षर पटेल को उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षमताओं की वजह से चुना गया।