भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह टीम इंडिया नहीं बल्कि आईपीएल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें रिलीज करने पर विचार कर रही है, और दो टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स शमी को अपनी टीम में शामिल करने की रेस में आगे हैं। आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले यह ट्रेड बड़ी डील साबित हो सकता है।
मोहम्मद शमी, जो भारत के सबसे अनुभवी और भरोसेमंद तेज गेंदबाजों में से एक हैं, अब अपने आईपीएल भविष्य को लेकर चर्चा में हैं। क्रिकबज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) उन्हें रिलीज करने पर विचार कर रही है। शमी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए दो फ्रेंचाइज़ी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)उन्हें अपनी टीम में लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
इस रिपोर्ट के अनुसार, अगर यह ट्रेड होता है तो यह कैश डील के रूप में किया जाएगा, न कि प्लेयर स्वैप के रूप में। हालांकि, अगर दोनों टीमों के बीच बात नहीं बन पाई तो SRH शमी को ऑक्शन पूल में भी डाल सकती है। माना जा रहा है कि शमी या तो LSG की जर्सी में दिख सकते हैं या फिर अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स में वापसी कर सकते हैं।
TRADE ALERT
mdash; Cricbuzz (cricbuzz) November 13, 2025
Cricbuzz can confirm that Lucknow Supergiants and Delhi Capitals have shown interest in Mohammed Shami and there is a chance he may be traded to one of them pic.twitter.com/Cn3k34muc9