ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने आखिरी दौर में पहुंच चुकी है, लेकिन एक बहस ने तूल पकड़ लिया है—क्या भारत को दुबई में खेलने से कोई अतिरिक्त फायदा मिल रहा है? टीम इंडिया अब तक इस टूर्नामेंट में अपराजेय रही है और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने सभी मैच खेल रही है।
दरअसल, बीसीसीआई ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते आईसीसी को हाइब्रिड मॉडल अपनाना पड़ा और भारत को न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की मंजूरी दी गई। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया और फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई।
लेकिन अब कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर्स ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि भारत को एक ही मैदान पर खेलने का फायदा मिल रहा है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने इस पूरे शेड्यूल को "फनी" और "फार्सिकल" (मजाकिया और बेतुका) करार दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर वायरल हो रहे एक वीडियो में लॉयड ने कहा, "ये बहुत शर्मनाक है कि इतनी बड़ी टूर्नामेंट का आयोजन इस तरह किया गया है। ये मजाकिया और हंसी उड़ाने लायक है। मेरे पास शब्द नहीं हैं!"