वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ 14 साल की उम्र में धमाल मचाने वाले भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी लगातार अपने प्रदर्शन से दुनियाभर के क्रिकेट पंडितों और फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। आईपीएल 2025 में डेब्यू करने के बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है और अब तो उनकी तूफानी बैटिंग के साथ उनकी निरंतरता देखने के बाद लगता है कि शायद उन्हें इंडिया डेब्यू भी करवा ही देना चाहिए।
हालांकि, अभी तक वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ़ तीन 14 साल के खिलाड़ियों ने ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है जिसमें 1996 में पाकिस्तान के हसन रज़ा, 2019 में कुवैत के मीत भावसार और 2021 में सिएरा लियोन के जॉर्ज सेसे जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। ऐसे में वैभव सूर्यवंशी के बचपन के कोच मनीष ओझा का मानना है कि भारत भी 14 साल के डेब्यू करने वाले खिलाड़ी के लिए तैयार है।
इंडिया टुडे से बात करते हुए, मनीष ने कहा, "मेरी राय में, वो बिल्कुल तैयार है, कम से कम इंडियन टी-20 टीम के लिए तो बिल्कुल तैयार है। आईपीएल को देखिए, ज़्यादातर गेंदबाज़ जिनका उन्होंने सामना किया, वो इंटरनेशनल गेंदबाज़ थे और बाकी टॉप घरेलू गेंदबाज़ थे। वो उनके खिलाफ़ अपने शॉट्स बहुत खूबसूरती से खेल रहा था। ये बीसीसीआई को तय करना है, लेकिन मेरी राय में, वो टी-20 और यहां तक कि वनडे के लिए भी तैयार है। जिस तरह से वो खेल रहा है, उसे जल्द ही मौका दिया जाना चाहिए। ये भारत के लिए एक रिकॉर्ड होगा और एक युवा खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन होगा।"