विराट के ट्विट के बाद धोनी के रिटायरमेंट की हो रही है चर्चा, फैन्स हो रहे हैं इमोशनल ? Images (Twitter)
12 सितंबर। इस समय धोनी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 15 सितंबर से धर्मशाला में टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे।
आपको बता दें अचानक से कोहली को धोनी की याद आ गई है। कोहली ने एक स्पेशल ट्विट में धोनी के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की और ट्विट में लिखा है कि ''एक गेम जो मैं कभी नहीं भूल सकता, वह स्पेशल रात थी. इस शख्स ने मुझे इतना भगाया, जैसे मेरा फिटनेस टेस्ट हो'
जैसे ही कोहली का यह ट्विट वायरल हुआ है वैसे ही फैन्स के बीच यह डर पैदा हो गया है कि धोनी आज रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे।
Too much speculation over MS Dhoni’s ‘retirement’ today. Nobody has confirmed it on record yet. #Dhoni
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) September 12, 2019
Won't be shocked... #Dhoni https://t.co/YGSAJ7Fbo8
— Lokendra Pratap Sahi (@lpsahi) September 12, 2019