Ish Sodhi Record: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) ने रविवार, 09 नवंबर को सैक्सटन ओवल, नेल्सन में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले (NZ vs WI 3rd T20I) में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। गौरतलब है कि वो टी20 इंटरनेशनल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि नेल्सन टी20 में ईश सोढ़ी ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 34 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस मुकाबले में उन्होंने एलिन एथानाज़े (31 रन), रोवमैन पॉवेल (2 रन) और मैथ्यू फोर्ड (4 रन) का विकेट चटकाया।
खास बात ये है कि इसी के साथ अब ईश सोढ़ी ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 156 विकेट पूरे कर लिए हैं और वो बांग्लादेशी गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को पछाड़कर टी20I के तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। इस लिस्ट में उनसे ऊपर अब सिर्फ और सिर्फ अफगानिस्तान के राशिद खान और न्यूजीलैंड के टिम साउदी ही मौजूद हैं।