VIDEO: एक-दो नहीं ईशान किशन ने जड़ा 5 लाख रुपये का SIX, कुलदीप यादव की गेंद पर खेला जबरदस्त शॉट (Image Source: Cricketnmore)
मुंबई इंडियंस के ओपनिंग बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan 5 Lakh Six) ने शनिवार (21 मई) को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 35 गेंदों 48 रनों की पारी खेली। किशन ने इस दौरान तीन चौके और चार छक्के जड़े। किशन ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) द्वारा डाले गए पारी के 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर 5 लाख रूपये का छक्का जड़ा।
कुलदीप ने ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद डाली, जिसपर किशन ने एक पैर को आगे निकाल कर डीप मिड विकेट की दिशा छक्का जड़ा और गेंद सीधा टाटा पंच बोर्ड पर जाकर लगी।
बता दें कि टाटा ग्रुप आईपीएल का आधिकारिक स्पॉन्सर है। टाटा ग्रुप ने मौजूदा टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले ऐलान किया था कि यदि किसी बल्लेबाज का शॉट टाटा पंच बोर्ड पर जाकर लगता है तो काजीरंगा नेशनल पार्क को 5 लाख रुपए डोनेट किए जाएंगे।