ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2020 मुकाबले शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 2 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 99 रन की पारी खेली, लेकिन वह अपने आईपीएल करियर के पहले शतक से चूक गए। इसके साथ ही उन्होंने अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ईशान आईपीएल के 13 साल के इतिहास में 99 रन के निजी स्कोर पर आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) 2013 में दिल्ली के खिलाफ और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) 2019 में 99 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए थे।
99 runs knocks in IPL:
— Umang Pabari (@UPStatsman) September 28, 2020
Suresh Raina v SRH, Hyderabad, 2013 (Notout)
Virat Kohli v DC, Delhi, 2013
Prithvi Shaw v KKR, Delhi, 2019
Chris Gayle v RCB, Mohali, 2019 (Notout)
Ishan Kishan v RCB, Dubai, 2020* #RCBvsMI
सुरेश रैना ने 2013 में हैदराबाद के खिलाफ वहीं क्रिस गेल 2019 में आरसीबी के खिलाफ 99 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे थे।