चेन्नई, 26 सितम्बर (CRICKETNMORE)| कप्तान ईशान किशन (85) के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर झारखंड ने मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मैच में तमिलनाडु को आठ रनों से हरा दिया। झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किशन के अर्धशतक के दम पर पूरे 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए थे जबाव में तमिल नाडु की टीम कप्तान बाबा इंद्रजीत के 101 रनों के बाद भी 299 रनों पर ही ढेर हो गई।
किशन के अलावा सौरभ तिवारी ने 54 और आनंद सिंह ने 52 रनों की पारी खेली। झारखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और किशन तथा आनंद की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। इसके बाद किशन ने विराट सिंह के साथ दूसरे विकेट के लिए 104 रन जोड़े।
किशन ने 87 गेंदों की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए। उनका विकेट 187 के कुल स्कोर पर गिरा। आनंद ने 75 गेंदों में नौ चौकों की मदद से अर्धशतक जमाया।