भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। किशन को इस काउंटी सीजन के लिए नॉटिंघमशायर की टीम ने साइन किया है और किशन भी इस टीम के साथ अपने समय का पूरा आनंद ले रहे हैं। अपने पहले दो काउंटी मैचों में किशन ने बल्ले के साथ तो ज़ौहर दिखाए ही लेकिन वो गेंदबाजी से भी फैंस का ध्यान खींचने में सफल रहे।
नॉटिंघमशायर के कप्तान ने भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज को जब गेंद थमाई तो किशन ने भी हरभजन सिंह के एक्शन की नकल करके फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। बुधवार को, टॉन्टन में समरसेट के खिलाफ़ ड्रॉ हुए मैच के दौरान ये नजारा देखने को मिला। किशन ने एक ही ओवर के अंतराल में ऑफ स्पिन और लेग-स्पिन दोनों तरह की गेंदबाजी की।
काउंटी चैम्पियनशिप में अपनी पहली गेंद के लिए, उन्होंने हरभजन सिंह के एक्शन की नकल की। इसके बाद उन्होंने शेन वॉर्न की तरह लेग-स्पिन गेंदबाजी की। ये मैच का अंतिम ओवर था। किशन ने अपने एकमात्र ओवर में 0/1 के आंकड़े दर्ज किए। नॉटिंघमशायर के लिए उनकी अचानक गेंदबाजी की एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Ishan Kishan bowling in County Cricket #IshanKishan pic.twitter.com/rXAjxXhuLh
— Ayush (@AyushCricket32) July 2, 2025