टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बेहद कम टाइम में अपनी पहचान बना ली है। चटोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में छोटे डाइनामाइट के नाम से मशहूर ईशान किशन ने रिकॉर्ड तोड़ 210 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान ईशान किशन ने क्रिस गेल के सबसे तेज दोहरे शतक के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया था।
वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी 264 रनों की रोहित शर्मा ने खेली है। ईशान किशन ने साफ कहा है कि वो हरहाल में हिटमैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जाएंगे। पटना पहुंचे ईशान किशन ने द एक्टिविस्ट यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, 'कोशिश तो पूरी करूंगा रोहित शर्मा के 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने की। मैं जरूर तोड़ने के लिए जाऊंगा।'
ईशान किशन ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि सिर्फ मैं ही तोड़ने के लिए जाऊंगा जो बाकि क्रिकेटर्स हैं वो भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जाएंगे। मैं लेकिन, ये सोचकर नहीं जाऊंगा कि तोड़ना है। मैं बस टीम को जीताने के लिए जाऊंगा।'