Advertisement

अब मैं रोहित शर्मा के 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जाऊंगा: ईशान किशन

ईशान किशन ने हाल ही में चटोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 210 रनों की पारी खेली थी। वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी 264 रनों की रोहित शर्मा ने खेली है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 29, 2022 • 16:29 PM
Cricket Image for Ishan Kishan On Rohit Sharma 264 Runs Record
Cricket Image for Ishan Kishan On Rohit Sharma 264 Runs Record (Ishan Kishan)
Advertisement

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बेहद कम टाइम में अपनी पहचान बना ली है। चटोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में छोटे डाइनामाइट के नाम से मशहूर ईशान किशन ने रिकॉर्ड तोड़ 210 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान ईशान किशन ने क्रिस गेल के सबसे तेज दोहरे शतक के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया था।

वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी 264 रनों की रोहित शर्मा ने खेली है। ईशान किशन ने साफ कहा है कि वो हरहाल में हिटमैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जाएंगे। पटना पहुंचे ईशान किशन ने द एक्टिविस्ट यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, 'कोशिश तो पूरी करूंगा रोहित शर्मा के 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने की। मैं जरूर तोड़ने के लिए जाऊंगा।'

Trending


ईशान किशन ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि सिर्फ मैं ही तोड़ने के लिए जाऊंगा जो बाकि क्रिकेटर्स हैं वो भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जाएंगे। मैं लेकिन, ये सोचकर नहीं जाऊंगा कि तोड़ना है। मैं बस टीम को जीताने के लिए जाऊंगा।'

बता दें कि ईशान किशन ने 210 रनों की पारी के बाद कहा था कि उनका इरादा बिल्कुल स्पष्ट था। उन्होंने कहा था कि जब वो आउट हुए थे तब मैच में 15 ओवर बाकी थे। ऐसे में उन्हें इस बात की पूरी उम्मीद थी कि अगर वो टिक जाते तो शायद 300 रन भी बना देते।

यह भी पढ़ें: जब हाथी को मैदान पर ले आए थे फैंस, KBC में पूछा गया था 25 लाख का सवाल

मालूम हो कि 2023 वर्ल्ड कप नजदीक है। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शिखर धवन को ड्रॉप कर दिया गया है। ऐसे में चयनकर्ताओं ने भविष्य को लेकर योजना साफ कर दी है कि वो आगे ईशान किशन पर ही भरोसा जताने वाले हैं। रोहित शर्मा के साथ वनडे मैचों में ईशान शर्मा बतौर ओपनर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement