ईशान किशन ने तूफानी शतक जड़कर रचा इतिहास,T20 में ऐसा करने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बने
24 फऱवरी,(CRICKETNMORE)। मणिपुर के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप ए के मुकाबले में झारखंड के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार शतक जड़कर इतिहार रच दिया।ईशान ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए...
24 फऱवरी,(CRICKETNMORE)। मणिपुर के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप ए के मुकाबले में झारखंड के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार शतक जड़कर इतिहार रच दिया।ईशान ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 113 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ईशान भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें खिलाड़ी बन गए हैं,जिसने लगातार दो टी-20 मैचों में शतक जड़े हैं। इससे पहले शुक्रवार (22 फरवरी) को जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ हुए मुकाबले में 55 गेंदों में 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए थे।
Trending
भारत के लिए इससे पहले उनमुक्त चंद ने साल 2013 में लगातार दो टी-20 मैचों में शतक जड़े थे।
ईशान के अलावा विराट सिंह ने 46 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। जिसकी बदौलत झारखंड ने एक विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए।
इसके जवाब में मणिपुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 98 रन ही बना झकी और झारखंड ने 121 रनों से मैच जीत लिया।
Back to back tons in T20s:
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) February 24, 2019
David Warner in 2011
Unmukt Chand in 2013
Luke Wright in 2014
Michael Klinger in 2015
Kevin Pietersen in 2015
Marco Marais in 2018
Reeza Hendricks in 2018
ISHAN KISHAN in 2019
Kishan is only the 2nd Indian to achieve this feat@mipaltan