भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिए अपने ब्रेक के बारे में चुपी तोड़ी है। बता दें इस कारण से वह काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। किशन भारत के लिए आखिरी बार पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में खेले थे। इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर जगह मिली, लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए उस टेस्ट सीरीज से नाम वापस ले लिया था। फिर उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच ना खेलने का फैसला भी किया, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से हटा दिया।
उस समय भारत के हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ ने कहा था कि अगर किशन को वापसी करनी है तो उन्हें उससे पहले घरेलू मैच खेलने होंगे। लेकिन घरेलू क्रिकेट मैच ना खेलने के चलते किशन को आलोचना का सामना करना पड़ा। अब उन्होंने अपने इस फैसले को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
किशन ने इंडियन एक्सप्रैस से बातचीत में कहा, “मैंने ब्रेक लिया था और मुझे लगा था कि यह आम है। एक नियम है कि अगर आपको वापसी करनी है तो आपको घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करना जरूरी है। यह बहुत सरल है। अब, मेरे लिए घरेलू क्रिकेट खेलना बहुत अलग था क्योंकि इसका कोई मतलब नहीं था। मैं खेलने की हालत में नहीं था और इसलिए ही मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया था। इसका कोई मतलब नहीं बनता की आप इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लें और फिर जाकर घरेलू मैच खेलेगे। फिर तो आप इंटरनेशनल ही खेलते।”