एमएस धोनी (Twitter)
टीम इंडिया के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी अपनी कप्तानी के साथ-साथ विकेटकीपिंग के खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट के मैदान पर वह खिलाड़ियों को अपने खास अंदाज से आउट करते हैं। उनके इस स्टाइल को कई युवा खिलाड़ी भी कॉपी करते हैं। तमिलनाडु के डिंडीगुल में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में ऐसा ही देखन को मिला। जब इंडिया रेड के लिए खेल रहे युवा विकेटकीपर इशान किशन ने धोनी के अंदाज में ही खिलाड़ी को रनआउट करने की कोशिश की। उनका निशाना भी ठीक लगा, लेकिन बल्लेबाज तब तक क्रीज में पहुंच चुका था।
Duleep Trophy Final: That Moment when @ishankishan51 tried to pull off an @msdhoni pic.twitter.com/cMDgY7q4sA
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 4, 2018