आईपीएल 2025 में शतक लगाकर धमाकेदार आगाज़ करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का एक वीडियो इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहा है। किशन इस वीडियो में पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी के साथ बातचीत करते हुए पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान के मजे ले लेते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप में चौधरी ने विकेटकीपर की भूमिका में स्टंप के पीछे खड़े होकर अपील करने में किशन की परिपक्वता की तारीफ की। यहीं पर भारतीय खिलाड़ी ने उन्हें पहले के मुकाबले कम अपील करने के पीछे की वजह बताई। इसी दौरान किशन ने पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के अत्यधिक अपील करने का मजाक भी उड़ाया।
चौधरी ने पूछा, "तुमने मेरी अंपायरिंग में बहुत सारे मैच खेले हैं। अब तुम बड़े हो गए हो और जरूरत पड़ने पर ही तुम अपील करते हो। पहले तुम बहुत अपील करते थे। ये बदलाव कैसे आया?"