Advertisement
Advertisement
Advertisement

इशांत शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका की पहली पारी 201 पर ढेर

कोलंबो, 30 अगस्त | इशांत शर्मा सहित अपने तेज गेंदबाजों के धारदार गेंदबाजी के बल पर भारतीय क्रिकेट टीम ने सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जारी तीसरे निर्णायक टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को श्रीलंका की पहली पारी 201

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 30, 2015 • 10:47 AM
Ishant claims five to bowl out Sri Lanka for 201
Ishant claims five to bowl out Sri Lanka for 201 ()
Advertisement

कोलंबो, 30 अगस्त | इशांत शर्मा सहित अपने तेज गेंदबाजों के धारदार गेंदबाजी के बल पर भारतीय क्रिकेट टीम ने सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जारी तीसरे निर्णायक टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को श्रीलंका की पहली पारी 201 रनों पर ढहा दी। इशांत ने पांच, जबकि स्टुअर्ट बिन्नी और अमित मिश्रा ने दो-दो विकेट हासिल किए। पहली पारी के आधार पर भारत को 111 रनों की बढ़त मिली है। श्रीलंका टीम कुल 52.2 ओवरों तक भारतीय गेंदबाजी झेल सकी।

भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से बेहद आक्रामक रुख अपनाते हुए 47 के कुल योग पर श्रीलंका के छह अहम विकेट चटका दिए थे। श्रीलंका के शीर्ष छह बल्लेबाजों में सिर्फ दिमुथ करुणारत्ने (11) और दिनेश चांडिमल (23) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। इसके बाद कुशल परेरा (55) और रंगना हेराथ (49) ने सातवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी कर टीम को काफी सहारा दिया।

56 गेंदों पर नौ चौके लगाकर शानदार अंदाज में नजर आ रहे परेरा को पवेलियन की राह दिखा इशांत ने इस साझेदारी को तोड़ा। परेरा का कैच कप्तान विराट कोहली ने लिया। हेराथ ने इसके बाद थारिंदू कौशल (16) और धम्मिका प्रसाद (नाबाद 6) के साथ छोटी-छोटी साझेदारी निभाई। इशांत ने हेराथ के रूप में अपना चौथा विकेट हासिल किया और उनकी संघर्ष भरी पारी पर विराम लगा दिया।

इससे पहले, भारत ने अपनी पहली पारी में 312 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा 145 रनों पर नाबाद रहे। पुजारा ने अपनी 289 गेंदों की नाबाद पारी में 14 चौके लगाए। भारत का अंतिम विकेट उमेश यादव (4) के रूप में गिरा। भारत की पारी 100.1 ओवरों तक चली।

भारत ने दूसरे दिन स्टम्प्स तक आठ विकेट पर 292 रन बनाए थे। पुजारा के साथ इशांत शर्मा दो रन बनाकर नाबाद लौटे थे। श्रीलंका की ओर से धम्मिका प्रसाद ने चार और रंगना हेराथ ने तीन विकेट लिए। बारिश के कारण दूसरे दिन 80.3 ओवरों का खेल ही हो सका था जबकि पहले दिन सिर्फ 15 ओवर फेंके जा सके थे। तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं।

(आईएएनएस)

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS