दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) जब आईपीएल 2023 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने उतरे तो ये उनके लिए खास था। ऐसा इसलिए है क्योंकि पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच उनका आईपीएल का 100वां मैच था। उन्होंने भी इस मैच को यादगार बना दिया। पहले पंजाब के कप्तान शिखर धवन को आउट करने के बाद उन्होंने जिस तरह से लियाम लिविंगस्टोन को बोल्ड किया वो काबिलेतारीफ है।
5वां ओवर करने आये ईशांत ने पहले गेंद ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल डाली। लिविंगस्टोन ने आगे बढ़ते हुए बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और पूरी तरह से चूक गए और क्लीन बोल्ड हो गए। अगर वो इस गेंद पर सीधा शॉट खेलते तो ज्यादा अच्छा रहता। लिविंगस्टोन का खराब फॉर्म जारी है। वो इस मैच में मात्र 4(5) रन बनाकर आउट हो गए। 34 वर्षीय ईशांत जिस तरह से गेंदबाजी आईपीएल में कर रहे है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है।
TIMBER!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2023
Ishant Sharma at his very best @ImIshant continues to shine on his special occasion #TATAIPL | #DCvPBKS pic.twitter.com/CaKCkuvsJU
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह एक धीमी, नीची सतह होने जा रही है, यह ज्यादा बदलने वाली नहीं है। बाद में कुछ ओस पड़ सकती है। पिछला गेम अच्छा नहीं था लेकिन 5 में से 4 जीतना काफी अच्छा था। खिलाड़ी काफी फ्रीडम और क्लियर माइंड के साथ बाहर आए हैं।क्राउड ने हमारा समर्थन किया है। हमारी वही 16 हैं, रिपल बाहर हुए है और दूसरा तेज गेंदबाज आया है।"