WATCH: जब इशांत शर्मा की खतरनाक गेंदबाजी के दम पर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी टीम इंडिया
2 सितंबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा आज अपना 30वां बर्थडे मना रहे हैं। । इशांत ने एक दशक से ज्यादा लंबे अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक सिर्फ 80 वनडे मैच खेले हैं। इशांत ने वनडे में
2 सितंबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा आज अपना 30वां बर्थडे मना रहे हैं। । इशांत ने एक दशक से ज्यादा लंबे अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक सिर्फ 80 वनडे मैच खेले हैं।
इशांत ने वनडे में कोई मौकों पर अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को जीत दिलाई है। इसमें से ही एक मैच है चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का सेमीफाइनल मुकाबला। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इशांत ने बेहतरीन गेंदबाजी से कुमार संगाकारा, लाहिरू थिरिमाने और थिसारा परेरा का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया था। 9 ओवरों में 33 पर 3 विकेट लेकर इशांत इस मैच के हीरो रहे थे और टीम इंडिया ने फाइनल में एंट्री मारी थी।
आइए देखते हैं इशांत का वह शानदार प्रदर्शन
Happy birthday @imIshant!
— ICC (@ICC) September 2, 2018
To celebrate, revisit his Player of the Match performance in India's #CT13 semi-final, where he took 3/33 against Sri Lanka! pic.twitter.com/CegrB9Clbp