इशांत शर्मा ()
कैंडी, 14 अगस्त। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इंग्लिश काउंटी क्लब वॉरविकशायर के साथ करार सम्बंधी अटकलों को नकार दिया है। इशांत ने कहा कि उनका किसी काउंटी क्लब के साथ कोई करार नहीं हुआ है।
श्रीलंका के खिलाफ समाप्त तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल इशांत ने ट्वीट करके कहा, "अलग-अलग वेबसाइट पर मेरे काउंटी जाने की खबरें चल रही हैं लेकिन मैंने वॉरविकशायर या फिर किसी अन्य काउंटी क्लब के साथ कोई करार नहीं किया है।" क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
तीन मैचों की सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हराया लेकिन इस सीरीज में इशांत को एक भी मैच में मौका नहीं मिला।
Contrary to the news rounds through various sites, have not signed Warwickshire or any other county.
— Ishant Sharma (@ImIshant) August 14, 2017