IND vs AUS: इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से क्यों हुए बाहर, वजह आई सामनें
2 जनवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने 13 सदस्यों वाली टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। टीम में कई बदलाव हुए हैं। पहले तीन टेस्ट मैचों में प्लेइंग इलेवन
2 जनवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने 13 सदस्यों वाली टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। टीम में कई बदलाव हुए हैं।
पहले तीन टेस्ट मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे सबसे अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। पूरी तरह से फिट ना होने के चलते उन्हें मौका नही मिला है।
टीम इंडिया के प्रवक्ता का कहना है कि इशांत शर्मा की बाईं तरफ की पसलियों में दर्द की शिकायत है और मैनेजमेंट उन्हें लेकर कोई खतरा नही उठाना चाहता। इशांत की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में जगह मिली है।
पिछले दो टेस्ट मैच से बाहर चल रहे स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खेलने को लेकर भी संशय बना हुआ है। उनके खेलने पर फैसला मैच से ठीक पहले लिया जाएगा।