आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 19वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम को तो जीत मिल गई लेकिन फैंस को विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं देखने को मिले जिसके चलते फैंस काफी निराश दिखे। नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेले गए इस मैच को देखने के लिए विराट कोहली के कट्टर फैन और मशहूर यूट्यूबर आई शो स्पीड भी स्टेडियम में पहुंचे थे लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगी।
इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली जैसे ही आउट होते हैं वैसे ही स्पीड के चेहरे का रंग उड़ जाता है और वो स्टैंड में बैठे-बैठे ही रोने लग जाते हैं। इस दौरान स्पीड काफी गुस्से में भी नजर आते हैं। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि स्पीड विराट कोहली के तगड़े फैन हैं और वो विराट कोहली को देखने के लिए भारत का दौरा भी कर चुके हैं।
Speed's reaction when Virat Kohli got out last night. pic.twitter.com/Ae40YGJ6c6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 10, 2024
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम 19 ओवर में 119 के स्कोर पर ढेर हो गयी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 42(31) रन ऋषभ पंत के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। अक्षर पटेल ने 20(18) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। पंत और अक्षर ने तीसरे विकेट के लिए 39 (30) रन की साझेदारी निभाई। कप्तान रोहित शर्मा ने 12 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाये। हारिस रऊफ और नसीम शाह ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किये। मोहम्मद आमिर के खाते में एक विकेट गया। शाहीन अफरीदी को एक विकेट मिला।