पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के पांचवें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पेशावर ज़ाल्मी को 9 विकेट से हरा दिया। इस्लामाबाद की इस जीत के नायक सलामी बल्लेबाज़ पॉल स्टर्लिंग और एलेक्स हेल्स रहे जिन्होंने आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए अर्द्धशतक ठोके।
एलेक्स हेल्स तो अर्द्धशतक लगाने के बाद भी अंत तक नाबाद रहे लेकिन पॉल स्टर्लिंग ने जिस अंदाज़ में अपना विकेट गंवाया उसने फैंस को हैरान कर दिया। स्टर्लिंग ने रनआउट होने से पहले सिर्फ 25 गेंदों में 57 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
जब स्टर्लिंग 57 के स्कोर पर नॉन स्ट्राइकर पर खड़े थे तब एलेक्स हेल्स ने थर्ड मैन पर शॉट खेलकर उन्हें सिंगल लेने के लिए दौड़ा दिया और अगर स्टर्लिंग थोड़ी हिम्मत दिखाते तो वो क्रीज़ तक पहुंच भी जाते लेकिन स्टर्लिंग क्रिकेट पिच पर रनिंग नहीं वॉकिंग करते दिखे और पहले ही खुद को आउट मान बैठे थे।