X close
X close

PSL 2023: आजम खान ने फिर मचाई तबाही, इस्लामाबाद ने कराची को 6 विकेट से हराया

पाकिस्तान सुपर लीग के 19वें मैच में भी आज़म खान के बल्ले से चौके-छक्कों की आतिशबाजी देखने को मिली। उनकी तूफानी पारी के चलते इस्लामाबाद की टीम ने 201 रन चेज़ कर दिए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 03, 2023 • 23:11 PM

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के 19वें मैच में भी आज़म खान का तूफान आया जो कराची किंग्स को अपने साथ उड़ाकर ले गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में स्कोरबोर्ड पर 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन लगा दिए थे और तब ऐसा लग रहा था कि इस्लामाबाद के लिए ये चेज़ बहुत मुश्किल होने वाली है लेकिन एक बार फिर आज़म खान ने अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेलकर फैंस को अपना मुरीद बना लिया।

पहले तो कराची के कप्तान इमाद वसीम ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए इस मैच में भी इस्लामाबाद के गेंदबाजों की कुटाई की और अंत तक नाबाद रहते हुए 54 गेंदों में 92 रनों की तूफानी पारी खेली और उनकी इस पारी के चलते ही कराची की टीम 201 तक पहुंच पाई लेकिन इमाद की पारी पर आज़म खान भारी पड़ गए।

Trending


आज़म खान ने इस मैच में 41 गेंदों में 72 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली और इस्लामाबाद को एक और जीत दिला दी। इस पारी के दौरान आज़म के बल्ले से 8 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले। आज़म खान के अलावा सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स ने भी इस्लामाबाद को तेज़ शुरुआत दी। हेल्स ने आउट होने से पहले सिर्फ 16 गेंदों में 34 रन बना दिए और अपनी टीम को जरूरतमंद शुरुआत दी।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

वहीं, फहीम अशरफ ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 32 गेंदों में 41 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन 19वें ओवर में वो रनआउट हो गए लेकिन आज़म खान अंत तक खड़े रहे और ये सुनिश्चित किया कि वो अपनी टीम को जीत दिलाकर ही बाहर जाएं। वहीं, कराची के लिए कोई भी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सका और खामियाजा उन्हें हार के रूप में भुगतना पड़ा।