शाहीन के शेर हुए ढेर, इस्लामाबाद यूनाइटेड ने PSL 2025 के पहले मैच में लाहौर कलंदर्स को 8 विकेट से हराया
PSL 2025 के पहले मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने लाहौर कलंदर्स की टीम को 17.4 ओवर में 140 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 8 विकेट से रौंद दिया।

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) के पहले मुकाबले में बीते शुक्रवार, 11 अप्रैल को शादाब खान (Shadab Khan) की कप्तानी वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) की टीम ने शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) की टीम को 17.4 ओवर में 140 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 8 विकेट से रौंद दिया।
19.2 ओवर में ढेर हो गए शाहीन के शेर
Also Read
PSL 2025 के पहले मैच में इस्लामाबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद लाहौर कलंदर्स की टीम 19.2 ओवर में 139 रन बनाकर ढेर हो गई। लाहौर के लिए अब्दुल्ला शफीक ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 38 बॉल पर 6 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 66 रनों की पारी खेली। दूसरी तरह टीम के सात बैटर सिंगल डिजीट में स्कोर करके आउट हुए।
गौरतलब है कि इस्लामाबाद की टीम के लिए सभी गेंदबाज़ों ने विकेट चटकाए। उनके सबसे सफल गेंदबाज़ जेसन होल्डर रहे जिन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं कप्तान शादाब ने 3.2 ओवर में सिर्फ 25 रन खर्चते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। नसीम शाह, रीले मेरेडिथ और इमाद वसीम को भी एक-एक विकेट मिला।
A commanding start to @IsbUnited’s tournament! #HBLPSLX l #ApnaXHai l #IUvLQ pic.twitter.com/d5JRLApUkT
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 11, 2025कॉलिन मुनरो ने ठोका शानदार अर्धशतक
ये मैच जीतने के लिए इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम को 20 ओवर में 140 रनों की दरकार थी जिसका पीछा करते हुए टीम के स्टार बैटर कॉलिन मुनरो ने एक छोर संभालकर 42 बॉल पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेली। उन्हें सलमान अली आगा का भी खूब साथ मिला जिन्होंने नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए 34 बॉल पर नाबाद 41 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 80 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी हुई जिसके दम पर टीम ने 17.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाते हुए 8 विकेट और 14 बॉल रहते जीत हासिल कर ली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि लाहौर की गेंदबाज़ी भी बल्लेबाज़ी की तरह फ्लॉप रही। कप्तान शाहीन 4 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट भी नहीं चटका पाए। वहीं आसिफ अफरीदी और हारिस रऊफ को ही सिर्फ एक-एक विकेट मिला। दूसरी तरह जेसन होल्डर PSL 2025 के पहले मैच के प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए जिन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर लाहौर के 4 बैटर को आउट किया था।