Ruturaj Gaikwad IPL 2020 (Image Credit: BCCI)
चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी खेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीत दिलाने वाले युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा है कि वह अपनी पारी से खुश हैं। बैंगलोर ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई को 146 रनों का लक्ष्य दिया था। तीन बार की विजेता ने दो विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। ऋतुराज 65 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस शानदार पारी के लिए ऋतुराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बाद ऋतुराज ने कहा, "अच्छा महसूस हो रहा है, खासकर टीम के लिए मैच जीतकर और नाबाद रहकर।"