Advertisement
Advertisement
Advertisement

एबी डी विलियर्स ने तोड़ी चुप्पी,बताया 2018 में अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का कारण

नई दिल्ली, 1 जुलाई | साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने 2015 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच याद किया है, जहां उनकी टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका को चार

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 01, 2020 • 15:29 PM
AB de Villiers
AB de Villiers (IANS)
Advertisement

नई दिल्ली, 1 जुलाई | साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने 2015 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच याद किया है, जहां उनकी टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका को चार विकेट से हरा दिया था। डी विलियर्स ने कहा है कि उन्हें इस हार से काफी दुख हुआ था।

उन्होंने कहा कि यह शानदार मैच था लेकिन हार से उबरने में उन्हें समय लगा।

Trending


डी विलियर्स ने कहा कि इस हार ने उनके 2018 में संन्यास लेने के फैसले में अहम रोल निभाया।

क्रिकबज ने डी विलियर्स के हवाले से लिखा, "मैं आलोचना के नजरिए से नहीं कहूंगा.. मैं निजी नजरिए से कहूंगा। हां, इसने मेरे संन्यास लेने में बड़ा रोल निभाया।"

उन्होंने कहा, "मैं इसका बहुत सम्मान करता हूं.. हम उस रात खेल से हारे थे जो हकीकत में शानदार चीज है लेकिन मेरे लिए उस साल से पार पाना मुश्किल था, खासकर कुछ महीनों बाद टीम से मिलना। हमें दोबारा शुरुआत करनी थी लेकिन मैं उस विश्व कप से बाहर नहीं निकला था। यह काफी दर्द देता है।"

उन्होंने कहा, "हां, मैं काफी संवेदनशील हूं और इस तरह की चीजें, मैं क्या महसूस कर रहा हूं, इसे लेकर बड़ा रोल निभाता हूं।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement