Advertisement
Advertisement
Advertisement

मध्य के ओवरों में संभल कर बल्लेबाजी करनी होगी : राशिद खान

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने कहा है कि आईपीएल-13 में आज (22 सितंबर) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ होने वाले मैच में उनकी टीम को मध्य के ओवरों में संभल

Shubham Shah
By Shubham Shah September 21, 2020 • 14:35 PM
Rashid khan
Rashid khan (Rashid khan)
Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने कहा है कि आईपीएल-13 में आज (22 सितंबर) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ होने वाले मैच में उनकी टीम को मध्य के ओवरों में संभल कर गेंदबाजी करनी होगी। ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में राशिद ने कहा कि यूएई में जरूरी नहीं है कि बल्लेबाज हमेशा बड़े शॉट्स के लिए ही जाएं।

क्रिकबज ने राशिद के हवाले से लिखा है, "हमारे पास बीच के ओवरों में मनीष पांडे, विजय शंकर और कई और युवा खिलाड़ी हैं। वह  बड़े-बड़े शॉट मार सकते हैं।"

Trending


उन्होंने कहा, "कई बार बड़े मैदानों पर आपको संभल कर खेलने की जरूरत है। इसलिए यह हमेशा बड़े शॉट्स खेलने की बात नहीं है जैसा हमने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच में देखा कि कैसे फाफ डु प्लेसिस मैच को अंत तक ले गए और मैच खत्म किया।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जो टीम इस तरह से बल्लेबाजी करेगी वो सफल रहेगी। यूएई में यह काफी मायने रखता है। जब आप बीच  के ओवरों में संभल कर खेलते हैं तो इससे आपको सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। पावर हिटर्स आखिरी के पांच ओवरों में 50-60 रन बना सकते हैं।"


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement