Shreyas Iyer Delhi Capitals (Image Credit: BCCI)
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को एक और आईपीएल रिकॉर्ड टूटने से बच गया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 229 रनों की चुनौती रखी थी लेकिन दो बार की विजेता महज 18 रनों से चूक गई।
अगर कोलकाता यह लक्ष्य हासिल कर लेती तो वो आईपीएल में रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल कर लेती। दिल्ली की तरफ से नाबाद 88 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान अय्यर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अय्यर ने माना कि इस मैदान पर रनों को बचाना बेहद मुश्किल है।
अय्यर ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, "यहां रनों का बचाव करना काफी मुश्किल है। शानदार टोटल लेकिन फिर भी काफी मुश्किल हुई। यहां आकर खेलना मजेदार है। मैच जीतना सोने पर सुहागा है। मुझे लगता है कि आज का दिन गेंदबाजों को छोटे मैदान पर लाने के लिए सही था।"