भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल मुकाबले के छठे दिन बुधवार को पिच बल्लेबाजी करने के लिए आसान हो सकती है। पांचवें दिन मौसम लगभग साफ रहा और दिन का खेल हुआ। छठा दिन रिजर्व रखा गया था और आज साउथैम्पटन में मौसम साफ है,धूप निकली हुई है। जिससे आज संभवत: यहां बल्लेबाजी करना आसान होगा। लेकिन ऐसे में भारत को मजबूत लक्ष्य देना होगा क्योंकि इसी विकेट पर न्यूजीलैंड को जल्द समेटना उसके लिए आसान नहीं होगा।
यहां की सतह नाटकीय ढंग से टर्न में बदल रही है जबकि तेज गेंदबाजों के लिए इसमें बहुत कुछ नहीं होगा। भारत निस्संदेह अपनी बल्लेबाजी में कुछ करने की मारक क्षमता रखता है। साथ ही इस तरह के खिताबी मुकाबले में लापरवाह होना मूर्खता होगी।
अगर भारतीय टीम की दूसरी पारी जल्द ढेर हो जाती है तो इससे न्यूजीलैंड के लिए दरवाजे खुलेंगे। अगर कीवी टीम को 200 से कम का स्कोर मिलता है तो न्यूजीलैंड की दावेदारी मजबूत होगी। भारत अगर अपने वाइटल विकेट जल्द गंवाता है को उसे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।