Virat and Anushka (Virat and Anushka)
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले भारतीय कप्तान विराट कोहली के आस्ट्रेलिया दौरे पर अंतिम तीन मैचों में नहीं खेलने के फैसले से हैरान नहीं हैं। कोहली जनवरी में पिता बनने वाले हैं और इसके चलते वह 17 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के बाद सीरीज के बाकी बचे टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे और स्वदेश लौट जाएंगे।
बीसीसीआई ने सोमवार को ही कोहली की पितृत्व अवकाश को अपनी मंजूरी दी है। कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया है लेकिन टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों मे होगी क्योंकि अभी टीम को उपकप्तान वही हैं।
हॉकले ने सिडनी रेडियो स्टेशन एसईएन से कहा, "जब से उन्होंने पिता बनने की घोषणा की, तभी से इसकी संभावना जताई जा रही थी।"