Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुझे पता था कि विराट कोहली पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम एक साथ नहीं रहेंगे: निक हॉकले

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले भारतीय कप्तान विराट कोहली के आस्ट्रेलिया दौरे पर अंतिम तीन मैचों में नहीं खेलने के फैसले से हैरान नहीं हैं। कोहली जनवरी में पिता बनने वाले हैं और इसके चलते...

Shubham Shah
By Shubham Shah November 10, 2020 • 17:39 PM
Virat and Anushka
Virat and Anushka (Virat and Anushka)
Advertisement

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले भारतीय कप्तान विराट कोहली के आस्ट्रेलिया दौरे पर अंतिम तीन मैचों में नहीं खेलने के फैसले से हैरान नहीं हैं। कोहली जनवरी में पिता बनने वाले हैं और इसके चलते वह 17 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के बाद सीरीज के बाकी बचे टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे और स्वदेश लौट जाएंगे।

बीसीसीआई ने सोमवार को ही कोहली की पितृत्व अवकाश को अपनी मंजूरी दी है। कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया है लेकिन टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों मे होगी क्योंकि अभी टीम को उपकप्तान वही हैं।

Trending


हॉकले ने सिडनी रेडियो स्टेशन एसईएन से कहा, "जब से उन्होंने पिता बनने की घोषणा की, तभी से इसकी संभावना जताई जा रही थी।"

32 वर्षीय कोहली हालांकि तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज में खेलेंगे।

हॉकले ने आगे कहा, " हमें खुशी है कि विराट तीन वनडे, तीन टी20 और पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। हमें इसका सम्मान करना चाहिए कि वह अपने पहले बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहना चाहते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "दोनों टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आस्ट्रेलिया में पिछली सीरीज में खेले थे, जिसे भारत ने जीता था। यह भी काफी रोमांचक सीरीज होगी।"


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement