8 सितंबर 2021 को जब यूएई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई तब कई खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी और कई खिलाड़ी गम के सागर में डूबे थे। इस दौरान कुछ ऐसे भी खिलाड़ियों को चुनाव हुआ जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। साथ ही कुछ ऐसे खिलाड़ी जिनको यह लग रहा था कि वो वर्ल्ड कप में जगह बना लेंगे वो नहीं आए।
इसी क्रम में वर्तमान में भारतीय टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाने वाले मोहम्मद सिराज ने भी कहा है कि उनका भी सपना था कि वो भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप खेलें। हालांकि जब भारतीय टीम का चुनाव हुआ तब उसमें सिराज का नाम नहीं था और मुख्य तेज गेंदबाजों के रूप में टीम में मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है।
स्पोर्टस्टार से एक खास बातचीत के दौरान उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा," सेलेक्शन हमारे हाथ में नहीं होता। हालांकि यह सपना था कि मैं वर्ल्ड कप में खेलूं। लेकिन फिर बात यही है कि सब यही खत्म नहीं होता। मेरे जिंदगी में और भी कई लक्ष्य है। उनमे से सबसे बड़ा है कि मैं भारत को अपने प्रदर्शन से मैच जीताऊ।"