Advertisement

'मेरा सपना था कि मैं भी भारत के लिए T20 World Cup खेलूं, लेकिन सब किस्मत की बात है'

8 सितंबर 2021 को जब यूएई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई तब कई खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी और कई खिलाड़ी गम के सागर में डूबे थे। इस दौरान कुछ ऐसे भी खिलाड़ियों को चुनाव हुआ

Advertisement
It was certainly a dream to play in the T20 World Cup - Mohammed Siraj
It was certainly a dream to play in the T20 World Cup - Mohammed Siraj (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Sep 17, 2021 • 10:17 AM

8 सितंबर 2021 को जब यूएई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई तब कई खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी और कई खिलाड़ी गम के सागर में डूबे थे। इस दौरान कुछ ऐसे भी खिलाड़ियों को चुनाव हुआ जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। साथ ही कुछ ऐसे खिलाड़ी जिनको यह लग रहा था कि वो वर्ल्ड कप में जगह बना लेंगे वो नहीं आए।

Shubham Shah
By Shubham Shah
September 17, 2021 • 10:17 AM

इसी क्रम में वर्तमान में भारतीय टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाने वाले मोहम्मद सिराज ने भी कहा है कि उनका भी सपना था कि वो भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप खेलें। हालांकि जब भारतीय टीम का चुनाव हुआ तब उसमें सिराज का नाम नहीं था और मुख्य तेज गेंदबाजों के रूप में टीम में मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है।

Trending

स्पोर्टस्टार से एक खास बातचीत के दौरान उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा," सेलेक्शन हमारे हाथ में नहीं होता। हालांकि यह सपना था कि मैं वर्ल्ड कप में खेलूं। लेकिन फिर बात यही है कि सब यही खत्म नहीं होता। मेरे जिंदगी में और भी कई लक्ष्य है। उनमे से सबसे बड़ा है कि मैं भारत को अपने प्रदर्शन से मैच जीताऊ।"

आगे बात करते हुए सिराज ने कहा कि उन्हें किस्मत पर भरोसा है और उनके लिए जो सही है वो आ जाएंगी।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

सिराज ने कहा कि उनका सपना है कि वो अपनी घरेलू टीम हैदराबाद को जीत दिलाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो हैदराबाद की घरेलू टीम में हनुमा विहारी के आने से बेहद खुश हैं।

Advertisement

Advertisement