It was the perfect game for us, says MI skipper Rohit Sharma ()
मुंबई, 19 अप्रैल (CRICKETNMORE)| मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने रायल चैलेंजर्स बेंगलोंर के खिलाफ मिली 46 रन की जीत को टीम के लिए परफेक्ट मैच बताया है। रोहित ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में बेंगलोर के खिलाफ नाबाद 92 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसकी बदौलत मुंबई की टीम टूर्नामेंट में अपना मैच जीतने में सफल रही। मुंबई की लगातार तीन हार के बाद यह पहली जीत थी।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
रोहित ने मैच के बाद कहा, "हमारे लिए शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। मैंने सोचा कि उमेश सही जगह गेंदबाजी कर रहे हैं, इसलिए मेरे लिए विकेट पर समय बिताना ज्यादा अहम था, खासकर तब जब ओस पड़ रही थी और विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो रही थी। यह हमारे लिए एक परफेक्ट मैच था।"