Shikhar Dhawan (© IANS)
18 फरवरी,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वह 2008 में दिल्ली की टीम का हिस्सा थे। उस सीजन में धवन ने 14 मैचों में 37.77 की औसत से 340 रन बनाए थे।
धवन इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे। लेकिन इस सीजन में हैदराबाद ने उन्हें दिल्ली से एक्सचेंज कर विजय शंकर, शाहबाज नदीम और अभिषेक शर्मा को टीम में शामिल किया।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में धवन ने कहा,“ घर वापसी हो गई है जी मेरी। यहां जहां में बड़ा हुआ हूं। तो वापस लौटकर अच्छा लग रहा है। मैं अपने आधे से ज्यादा मैच फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले हैं और कई सालों तक यहां खेला हूं। इसलिए मैं यहां के मैदान पर और पिच के बारे में जानता हूं।”