यूरोपियन क्रिकेट में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, जहां इटली की टीम ने अनुभवी स्कॉटलैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 की दहलीज़ पर दस्तक दे दी है। जो बर्न्स की कप्तानी वाली इस टीम ने क्वालिफायर में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और अब इतिहास रचने से बस एक कदम दूर है। अगर वे अगले मुकाबले में नीदरलैंड्स को हरा देते हैं, तो पहली बार वर्ल्ड कप में जगह बना लेंगे।
इटली की क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई करने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ा दिया है। बुधवार, 9 जुलाई को हेग (नीदरलैंड) में खेले गए मुकाबले में इटली ने स्कॉटलैंड जैसी मजबूत टीम को 12 रन से हराकर सबको चौंका दिया। इस जीत के साथ इटली ने यूरोपियन क्वालिफायर में अब तक खेले गए तीन मैचों से 5 अंक जुटा लिए हैं और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
A Historic Result for Italypic.twitter.com/oW2ByPvc7X
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) July 9, 2025
अब जो बर्न्स की अगुवाई वाली इटली टीम का अगला और आखिरी लीग मैच शुक्रवार, 11 जुलाई को नीदरलैंड के खिलाफ स्पोर्टपार्क वेस्टव्लेट मैदान पर खेला जाएगा। अगर इटली यह मैच जीत जाती है तो वह पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लेगी, जो 2026 की शुरुआत में भारत और श्रीलंका की मेज़बानी में खेला जाएगा।