मुंबई, 29 जुलाई | भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को टीम में मनमुटाव की खबरों को सिरे से खारिज किया और कहा कि उनके और रोहित शर्मा के बीच में सब कुछ ठीक है। कोहली ने कहा कि रोहित के साथ रिश्ते ठीक नहीं होने की बातों को सुनकर वह हतप्रभ हैं। उन्होंने कहा कि टीम का माहौल भी अच्छा है। भारत को इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम में मनमुटाव की खबरों ने जोर पकड़ लिया था और कहा जाने लगा था कि टीम उप कप्तान रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के बीच दो धड़ों में बंट गई है।
कोहली ने हालांकि विंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले इन तरह की खबरों को खारिज किया और कहा कि टीम में कुछ भी गलत नहीं है। कोहली ने साथ ही कहा कि अगर उन्हें किसी से परेशानी या फिर किसी तरह की असुरक्षा होती है तो यह उनके चेहरे पर दिख जाता है।
कोहली ने कहा, "मेरे विचार में ईमानदारी से कहूं तो यह हैरान करने वाली बात है। इस तरह की खबरें पढ़ना बेहद निराशाजनक है। मैं कुछ समाजिक समारोह में गया था जहां लोगों ने मुझसे कहा कि आप लोग क्या (बेहतरीन) खेले।"