Madan Lal (IANS)
नई दिल्ली, 10 अप्रैल| भारत के पूर्व खिलाड़ी मदन लाल ने गुरुवार को शोएब अख्तर के कोविड-19 के लिए फंड जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज के प्रस्ताव को मना कर दिया है और कहा है कि यह फैसला सरकार को लेना है, अख्तर को नहीं।
मदन लाल ने आईएएनएस से कहा, "दोनों देशों के बीच सीरीज हो यह फैसला सरकार को लेना है अख्तर को नहीं। यह फैसला दोनों देशों की सरकार को लेना है। वही इस तरह के फैसले लेते हैं।"
उन्होंने कहा, "इससे पहले भी, यह भारतीय सरकार पर निर्भर था वो भी तब जब बीसीसीआई तय करे कि उसे खेलना है या नहीं।"