Cricket Image for पैट कमिंस ने की KKR के साथी खिलाड़ी शुभमन गिल की तारीफ, बताई युवा बल्लेबाज की खास (Image Source: Google)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की सराहना करते हुए कहा है कि उनके साथ रहना काफी मजेदार है।
कमिंस ने इंस्टाग्राम लाइव में कहा, "शुभमन युवा हैं और काफी अच्छे हैं। वह अपने खेल को आगे बढ़ाना चाहते हैं और काफी आराम से रहते हैं। वह क्रिकेट और जीवन को बहुत ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं। उनके साथ रहना मजेदार है।"
शुभमन को आईपीएल के पिछले सीजन के इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी। शुभमन ने छह पारियों में 51.80 के औसत से 259 रन बनाए थे।