It’s Just Mind-Boggling How People In Chennai Absolutely Worship MS Dhoni, Says Sam Billings (Image Source: Google)
महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन आज भी उनके चाहने वालों में कोई कमी नहीं आई है। ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशी सरजमीं पर भी धोनी के कई क्रिकेट फैंस है।
इसी बीच साल 2018-19 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने कहा है कि वो इस बात से हैरान है कि चेन्नई के लोग किस तरह धोनी की पूजा करते हैं।
एक पॉडकास्ट के लिए बयान देते हुए उन्होंने कहा," चेन्नई में मुझे कप्तान धोनी के साथ खेलने का मौका मिला। मैंने उनकी जिंदगी को बेहद करीब से देखा है। यह बहुत अद्भुत लगता था कि कैसे वो एक होटल के कमरे में रहते थे और जब तक कोई ट्रेनिंग या मैच नहीं होता था वो बाहर नहीं निकलते थे। यह एकदम दीवाना कर देने वाला है लोग जैसे उनकी पूजा करते हैं।"