आईपीएल 2023 के 70वें यानि आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का सामना गुजरात टाइटंस के साथ होना है। इस मैच के शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं लेकिन फैंस के लिए इस मैच से पहले बुरी खबर सामने आ रही है। इस अहम मैच से पहले बैंगलौर में झमाझम बारिश हो रही है और फिलहाल ऐसा लग नहीं रहा कि आरसीबी और गुजरात के बीच ये मैच हो पाएगा।
आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मैच में जीत बेहद जरूरी है लेकिन अगर ये मैच ही नहीं हुआ तो आरसीबी का सपना टूट भी सकता है। फिलहाल मौसम को लेकर जैसी अपडेट्स सामने आ रही हैं वो आरसीबी फैंस को रुलाने का काम कर रही हैं। विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि बैंगलौर में झमाझम बारिश हो रही है और ऐसा लग रहा है कि ये बारिश रुक भी गई तो भी मैच होना मुश्किल है।
वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस भी बहुत डरावनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि ऐसी बारिश और ओलावृष्टि इससे पहले कभी नहीं हुई जैसी उन्हें इस मैच वाले दिन देखने को मिल रही है। अगर ये मैच नहीं होता है तो आरसीबी और गुजरात को एक-एक अंक बांटना पड़ेगा जिसका मतलब ये होगा कि इस समय आरसीबी के फैंस ये दुआ कर रहे होंगे कि मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच हार जाए।
RCB match hoge. Haven't seen this kind of intense storms in years.
— ಜನ ಸಾಮಾನ್ಯ (@kvs_87) May 21, 2023
Even if this stops, there is little chance the outfield can be made a bit dry and match fit.#bengalururain #RCBvGT #IPL2023 #IPLPlayOffs pic.twitter.com/3yrIJdQiDO