Suryakumar Yadav (Image Credit: Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 13 में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि वह इस मैच में बड़ी पारी खेलेंगे।
सूर्यकुमार ने इस मैच में नाबाद 79 रनों की पारी खेल मुंबई को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 193 रनों तक पहुंचाया। राजस्थान 18.1 ओवरों में 136 रनों पर ढेर हो 57 रनों से मैच गई।
सूर्यकुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, "मुझे लग रहा था कि इस मैच में बड़ी पारी आने वाली है। पिछले मैचों में मैं किसी न किसी तरह से आउट हो जाता था। मैंने अपने आप में विश्वास किया और अंत तक बल्लेबाजी करने की कोशिश की।"