इंग्लैंड क्रिकेट के लिए हाल-फिलहाल के दिन बिल्कुल भी अच्छे नहीं गुजर रहे हैं। एक के बाद एक नस्लीय भेदभाव के खुलासों से इंग्लैंड की बदनामी हो रही है लेकिन अचानक से इन मामलों में एक नया मोड़ आ गया है। अब समरसेट के तेज गेंदबाज जैक ब्रूक्स ने 2012 में की गई गलती के लिए चेतेश्वर पुजारा से माफी मांगी है।
रिपोर्टों के अनुसार, यॉर्कशायर क्लब में खेलते समय ब्रूक्स ने पुजारा को 'स्टीव' नाम से बुलाना शुरू कर दिया था जिसके बाद बाकी साथी खिलाड़ी भी पुजारा को स्टीव कहने लगे थे। ब्रुक ने 2012 में दो ट्वीट किए थे जिनको लेकर वो अब नस्लवाद मामले के लपेटे में आ चुके हैं।
एक बयान जारी करते हुए ब्रुक्स ने माफी मांगी है और कहा, “इस हफ्ते अजीम रफीक के बयान में मेरा नाम भी शामिल है, 'स्टीव' नाम का इस्तेमाल कुछ ऐसे लोगों के लिए किया जाता है जिनके नाम का उच्चारण करना मुश्किल है। जब ड्रेसिंग रूम के माहौल में इस सबकी शुरुआत हुई, तो पंथ या नस्ल की परवाह किए बिना इस नाम को लेना आम बात हो गई थी। मैं अब स्वीकार करता हूं कि ऐसा करना अपमानजनक और गलत था।"