Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : जैक लीच ने डाली गज़ब की बॉल, खड़े के खड़े रह गए विल यंग

इंग्लैंड क्रिकेट टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी मज़बूत स्थिति में दिखाई दे रही है। दूसरी पारी में कीवी बल्लेबाज जैक लीच के सामने घुटने टेकते दिखे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 26, 2023 • 10:27 AM
Cricket Image for VIDEO : जैक लीच ने डाली गज़ब की बॉल, खड़े के खड़े रह गए विल यंग
Cricket Image for VIDEO : जैक लीच ने डाली गज़ब की बॉल, खड़े के खड़े रह गए विल यंग (Image Source: Google)
Advertisement

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट पर भी इंग्लैंड ने अपना शिकंजा मजबूत कर लिया है। पहली पारी में 435 रन बनाकर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी और इसके बाद उन्होंने न्यूज़ीलैंड को पहली पारी में सिर्फ 209 रनों पर ऑलआउट करके 226 रनों की बढ़त हासिल कर ली। बेन स्टोक्स ने एक बड़ा दांव चलते हुए कीवी टीम को फॉलोऑन दे दिया और अब कीवी टीम पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है।

तीसरे दिन कीवी टीम ने दूसरी पारी में भी अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं जबकि अभी भी वो 42 रन से पीछे हैं। हालांकि, दूसरी पारी में इंग्लैंड के स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिला और शुरुआती तीनों विकेट जो रूट और जैक लीच ने चटकाए। इस दौरान जैक लीच ने विल यंग को एक शानदार गेंद डालकर पवेलियन की राह दिखाई।

Trending


ये 62वें ओवर की चौथी गेंद थी और विल यंग 22 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे थे। लीच ने गेंद बिल्कुल स्टंप्स की लाइन में डाली और यंग इस घूमती गेंद पर पूरी तरह से गच्चा खा गए और उनकी गिल्लियां उड़ गई। आउट होने के बाद उनका चेहरा सारी कहानी बयां कर रहा था और इंग्लैंड के खेमे में खुशी की लहर दौड़ चुकी थी। इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो चौथे और पांचवें दिन अगर बारिश नहीं आई तो कीवी टीम का बचना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि, न्यूज़ीलैंड के लिए अच्छी खबर ये है कि केन विलियमसन अभी भी क्रीज़ पर हैं और वो शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में अगर कीवी बल्लेबाजों ने उनकी अगुवाई में चौथे दिन फाइट दिखाई तो ये टेस्ट मैच मज़ेदार हो सकता है।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement